हिमाचल प्रदेश के लोक कलाकरों ने जिला प्रशासन पर धोखाधड़ी का आरोप लगाया है। कलाकारों ने कहा कि हिमाचल में मेले और फेस्टिवल्स पर लोक कलाकारों को बुलाया जाता है, लेकिन उन्हें जो पेमेंट देनी होती है, वह पूरी नहीं दी जाती। जिला प्रशासन ठेकेदारों के माध्यम से सारा काम दे रहा है, और ठेकेदार अपना फायदा देखते हुए उन्हें पूरा पैसा नहीं देते।
कलाकारों ने मांग करते हुए कहा कि लोक कलाकारों के लिए स्थायी नीति बनाई जाए और कलाकारों को ग्रडिंग के आधार पर पैसा दिया जाए ताकि लोक कलाकारों का शोषण न हो। हिमाचल के परंपरा को बनाए रखने के लिए कलाकार अपने जी जान एक करते हैं और उनसे ऐसी ठगी करना सही नहीं है।