भाषा एवं संस्कृति विभाग जिला शिमला हिमाचल प्रदेश ने गेयटी थिएटर में एक दिवसीय जिला स्तरीय लोक नृत्य और लोक वाद्य यंत्र प्रतियोगिता का आयोजन किया। प्रतियोगिता का शुभारंभ उपायुक्त शिमला आदित्य नेगी ने किया। कार्यक्रम में जिला शिमला के प्रसिद्ध लोक नृत्य और वाद्य यंत्रों को बजाकर समा बांधा।
उपायुक्त शिमला आदित्य नेगी ने कहा कि इस प्रकार की प्रतियोगिता संस्कृति के सरक्षण के लिए आवश्यक है। आज की पीढ़ी पुरानी संस्कृति और धरोहर को भूल रही है। इस तरह के कार्यक्रम युवा पीढ़ी को सांस्कृतिक धरोहर और संस्कृति के बारे में जानने के लिए अवसर प्रदान करता है। कोरोना काल मे इन कलाकारों को मंच नहीं मिल पा रहा था। ऐसे में इस तरह के कार्यक्रम कलाकारों को मंच प्रदान करते है। उन्होंने कहा कि इन कार्यक्रमो को बढ़ावा देना चाहिए ताकि संस्कृति को बचाया जा सके।