पालमपुर: नगर निगम पालमपुर की बैठक मेयर, पूनम बाली की अध्यक्षता में आयोजित हुई। बैठक में मुख्य संसदीय सचिव, शिक्षा एवं शहरी विकास आशीष बुटेल विशेष रुप से उपस्थित रहे। इस अवसर पर सीपीएस ने कहा कि पालमपुर, हिमाचल प्रदेश का महत्वपूर्ण एवं प्रमुख शहर है। इसके सौंदर्य एवं प्रतिष्ठा को कायम रखना सभी की सामूहिक जिम्मेवारी है। उन्होंने कहा कि नगर निगम क्षेत्र में मूलभूत सुविधाओं का सृजन के लिये निगम पार्षदों तथा अधिकारियों को सामुहिक प्रयास करने की जरूरत है। जिससे निगम क्षेत्र का योजनात्मक तरीके से सौंदर्यीकरण सम्भव हो सके।
उन्होंने कहा कि सदन सर्वोपरि है। सदन की गरिमा को समझते हुए पार्षदों का मान-सम्मान बरकरार रखते हुए पार्षदों की मांग के अनुरूप ही प्राथमिकता पर विकास कार्यों को सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने निगम अधिकारियों को कूड़ा निष्पादन कार्य को गंभीरता से लेने के आदेश दिये और इसमें किसी प्रकार की कोताही नहीं बरतने की बात कही।
आशीष ने कहा कि निगम के अधिकारी तथा कर्मचारी अपने जिम्मेवारी को ठीक से समझें और निगम क्षेत्र में विकास कार्यों को समयबद्ध पूरा करें। उन्होंने कहा कि निगम क्षेत्र में लोगों के मकानों के नक्शों को भी एक माह में पास किया जाए और मकान निर्माण में किसी रूप आने वाली आपत्तियों को एक बार ही ठीक करने के लिये दिया जाये ताकि लोगों को बार बार चक्कर नहीं लगाने पड़ें। उन्होंने पार्षदों से सौरभ वन विहार के पास एक मैदान तथा पार्क बनाने के लिए भी बैठक में प्रस्ताव लाने की अपील की।
बैठक का संचालन नगर निगम पालमपुर के आयुक्त डॉ आशीष शर्मा ने किया। बैठक में निगम पार्षद राज कुमार,राधा सूद, दिलबाग सिंह, शशि डिंपल नीलम, इंदु ठाकुर, संतोष अकेला, मोनिका शर्मा, निशा देवी, गोपाल नाग, विनय कुमार और संजय राठौर उपस्थित रहे।
बैठक में नगर निगम क्षेत्र के वार्ड 2 और 3 में पेयजल सुविधा के रख रखाव से संबंधित कार्य को जल शक्ति विभाग के सुपुर्द करने का प्रस्ताव लाया गया। बैठक में नगर निगम क्षेत्र के सभी वार्डों में विकासात्मक कार्यों के लिए 30-30 लाख रुपए बजट की विकास योजनाओं के प्रस्ताव मांगे गये। बैठक में नगर निगम की किराये की दुकानों के किराये को पर दोबारा अध्ययन के उपरांत किराया बढ़ाने का प्रस्ताव रखा गया। बैठक में पार्किंग, सोलर लाइट्स, सार्वजनिक शौचालयों, पालमपुर शहर के सौंदर्यीकरण, शहर के 10 स्थानों पर एलईडी वाल्स बॉस, कूड़े की दृष्टि से सम्वेदनशीलता स्थलों पर कूड़ा फैलाने वालों पर नज़र रखने के लिये सीसीटीवी कैमरे, पालमपुर पुस्तकालय के जीर्णोद्धार बारे में चर्चा की गई।
Himachal building map approval fees: हिमाचल प्रदेश में अब मकान या व्यावसायिक भवन निर्माण और…
Himachal snowfall forecast: हिमाचल प्रदेश में आज वेस्टर्न डिस्टरबेंस (WD) के सक्रिय होने का पूर्वानुमान…
Rohru road accident: शिमला जिले के रोहड़ू में बीती शाम को एक दर्दनाक सड़क हादसा…
Vivah Muhurat 2025: हिंदू धर्म में शुभ मुहूर्त के बिना किसी भी शुभ कार्य की…
Daily horoscope 2024 : चंद्रमा की गणना और सटीक खगोलीय विश्लेषण के आधार पर शनिवार का…
Dhrobia village Development: कांगड़ा विधानसभा क्षेत्र के चंगर क्षेत्र में विकास की एक नई कहानी…