Follow Us:

थाईलैंड में अपने “मुक्के” का जोर दिखायेंगे हिमाचल के आशीष चौधरी

सचिन शर्मा |

थाईलैंड में एशियन चैंपियनशिप प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है । इस प्रतियोगिता का आयोजन 16 अप्रैल से 27 अप्रैल तक किया जाएगा।  प्रतियोगिता में हिस्सा  लेने के लिए भारतीय बॉक्सिंग संघ ने पुरुष टीम का चयन कर लिया है ।  इस चैंपियनशिप के लिए हिमाचल प्रदेश के सुंदरनगर के जरल गांव से संबंध रखने वाले आशीष चौधरी का भी चयन किया गया है । आशीष के चयन से इलाके के लोग काफी खुश हैं ।
 
आपको बता दें कि आशीष चौधरी हिमाचल के पहले ऐसे खिलाड़ी हैं जो एशियन चैंपियनशिप में पहली बार भारतीय टीम का हिस्सा होंगे । उनका चयन 75 किलो भार वर्ग में हुआ है । आशीष चौधरी के चयन के बाद प्रदेश सहित भारतीय बॉक्सिंग संघ को गोल्ड की उम्मीद है। आशीष चौधरी ने कहा की उन्हें 10 साल की मेहनत के बाद आज भारतीय टीम का हिस्सा बनने का मौका मिला है ।

(आगे खबर के लिए विज्ञापन को स्क्रॉल करें)

इस मौके को वे मेडल जी कर याद रखना चाहते है । आशीष ने अपने चयन पर प्रदेश बॉक्सिंग संघ के अध्यक्ष राजेश भंडारी, उपाध्यक्ष सुरेंदर साडील, माता-पिता और कोच नरेश वर्मा सहित सभी परिवार के सदस्यों का आभार व्यक्त किया है ।  वहीं इस प्रतियोगिता में देश के लगभग 10 खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं ।