➤ हमीरपुर में विजीलेंस ने विधायक आशीष शर्मा से पूछताछ की
➤ विधायक बोले कांग्रेस हार नहीं पचा पाई, झूठे मुकदमे दर्ज किए
➤ कहा दबाव की राजनीति से डरने वाला नहीं
हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर में राज्य विजीलेंस एवं एंटी करप्शन ब्यूरो ने विधायक आशीष शर्मा से एक पुराने मामले में पूछताछ की है। जानकारी के अनुसार यह मामला पिछले डेढ़ साल पहले दर्ज किया गया था और तभी से विधायक को लगातार विजीलेंस थाना बुलाकर सवाल-जवाब किए जा रहे हैं।
विधायक आशीष शर्मा ने वीरवार को विजीलेंस थाना हमीरपुर पहुंचने के बाद मीडिया से बातचीत में कहा कि यह सब राजनीति से प्रेरित कार्रवाई है। उनका कहना है कि राज्यसभा चुनावों की हार को कांग्रेस सरकार पचा नहीं पाई और इसी कारण उन्हें और उनके परिवार को बार-बार परेशान किया जा रहा है। उन्होंने साफ कहा कि दबाव की राजनीति और झूठे मुकदमों से कोई डरने वाला नहीं है।
आशीष शर्मा ने कांग्रेस पर आरोप लगाते हुए कहा कि सरकार नीच स्तर की राजनीति पर उतर आई है। उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचार को उजागर करने और जनता की आवाज बुलंद करने की सजा उन्हें झूठे मुकदमों के रूप में दी जा रही है। विधायक ने कहा कि जनता सब देख रही है और आने वाला समय इसका जवाब देगा।
उन्होंने आगे कहा कि हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हिमाचल को 1500 करोड़ की राहत राशि देने की घोषणा की है, जो प्रदेश के लिए बड़ी राहत है। अब कांग्रेस सरकार की जिम्मेदारी है कि इस राहत पैकेज का सही उपयोग करे ताकि आपदा प्रभावितों को मदद मिल सके और रुके हुए विकास कार्य गति पकड़ सकें।
गौरतलब है कि विधायक पर आरोप है कि एक कंस्ट्रक्शन कंपनी के पंजीकरण दस्तावेजों में धांधली की गई और फर्जी वर्क डन सर्टिफिकेट के आधार पर कंपनी को बी से ए श्रेणी में अपग्रेड किया गया। इस आरोप की जांच के लिए ही विजीलेंस ब्यूरो लगातार विधायक से पूछताछ कर रहा है।



