मंडी के सरकाघाट मंडल की बलद्ववाड़ा ग्राम पंचायत के चौक गांव के अश्विनी कुमार ने मौत को मात दे दी। अमेरिका में मेक्सिको के एक अस्पताल में जिंदगी और मौत से जूझ रहे अश्विनी कुमार को तीन अगस्त को अस्पताल से छुट्टी मिल चुकी है।
परिवार अश्विनी कुमार के ठीक होने को लेकर खुश है, लेकिन उनकी चिंताएं अभी बरकरार हैं। अमेरिका में अस्पताल से छुट्टी होने के बाद अश्विनी कुमार को इंडिया पहुंचने के लिए पैसे की व्यवस्था कौन करेगा। परिवार ने विदेश मंत्री सुषमा स्वराज और केंद्रीय मंत्री स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा से मांग की है कि अमेरिका से उनके बेटे को इंडिया पहुंचाने की व्यवस्था केंद्र सरकार करे।
अश्विनी कुमार के पिता नारायण सिंह और माता रौशनी देवी का कहना है कि वह गरीब परिवार से संबंध रखते हैं और बेटे को वापिस लाने का खर्चा नहीं उठा सकते। आपको बता दें कि अमेरिका में अश्विनी कुमार पर किसी ने हमला कर दिया था। इसके बाद वो कोमा में चले गए थे। लोगों ने उन्हे मेक्सिको के अस्पताल में भर्ती करवाया था।