लाहौल स्पीति में एशिया के सबसे ऊंचे गांवों को सड़क सुविधाओं से जोड़ने के बाद अब हिमाचल लोक निर्माण विभाग ने एक और कीर्तिमान अपने नाम दर्ज कर लिया है। हिमाचल लोक निर्माण विभाग ने एशिया के सबसे ऊंचे पुल का निर्माण पूरा कर दिया है। इस पुल के निर्माण से लाहौल के लोगों का काफी सुविधा मिलेगी।
यह पुल किब्बर-चिच्चम गांवों के बीच सांबा-लांबा नाले पर बनाया गया है। इसका निर्माण कार्य 15 साल से लटका हुआ था। इस पुल के बनने से बौद्ध गोंपा में आने वाले पर्यटक अब आसानी से चिच्चम तक पहुंच सकेंगे। लादरचा लामो के दर्शनों के बाद अब आसानी से पर्यटक तकली की नयनाभिराम की सुंदरता का आनंद लेते हुए सीधे क्याटो और चंद्रताल का रुख भी कर सकेंगे। गौरतलब रहे कि मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह ने रविवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये इस पुल का उद्घाटन कर दिया है।