हिमाचल प्रदेश में विधानसभा चुनाव-2017 में बेहतर प्रबन्धन सुनिश्चित बनाने के लिये राज्य निर्वाचन विभाग ने नई IT एप्पस का एक सैट तैयार किया है। भारत निर्वाचन आयोग के मुख्य निर्वाचन आयुक्त अचल कुमार ज्योति ने आज शिमला में आयोग के अन्य सदस्यों के साथ इन एप्पस का शुभारंभ किया।
इनमें पहली IT एप्प ‘हिमाचल निर्वाचन एटलस’ मतदान केन्द्रों की स्थिति, मतदान केन्द्रों का पूर्ण ब्यौरा, केन्द्र तक पहुंचने के मार्ग तथा क्षेत्र की अन्य महत्वपूर्ण विशेषताओं सहित राज्य के महत्वपूर्ण भौगोलिक स्थलों की जानकारी उपलब्ध करवाएगी। इन जानकारियों के संबंध में किसी भी स्तर पर एप्प का इस्तेमाल किया जा सकता है और जवाब तुरन्त मिल जाएगा।
दूसरी एप्प ‘हिमाचल चुनाव प्रबंधन प्रणाली’ का प्रयोग राज्य में चुनाव प्रबंधों के लिये किया जाएगा, जिसका समन्वय मुख्य निर्वाचन अधिकारी से जिला निर्वाचन अधिकारियों तथा मतदान केन्द्रों तक होगा।
पहली बार साफ्टवेयर के माध्यम से पुलिस जवानों की मतदान ड्यूटी भी अन्य स्टॉफ की तर्ज पर रेंडमाईजेशन की जाएगी। इसके अतिरिक्त, राज्य के प्रत्येक घर के मोबाईल नंबर के लिये ‘मोबाईल नंबर अपडेशन एप्प’ का प्रयोग किया जाएगा। इस एप्प का लिंक निर्वाचन विभाग की वैबसाइट पर उपलब्ध है।
प्रदेश के सभी घरों में पोस्ट कार्ड किए जाएंगे वितरित:
मतदाताओं को चुनावों से संबंधित जानकारी प्रदान करने के लिए प्रदेश के सभी घरों में पोस्ट कार्ड वितरित किए जाएंगे। ऑटोमेटिड रिपलाय तथा मिसड कॉल की सुविधा 0177-2620551 नंबर पर उपलब्ध होगी। उपरोक्त नंबर पर मिस कॉल के द्वारा चुनावों से सम्बन्धित कोई भी जानकारी प्राप्त की जा सकती है।कॉल का जवाब 30 मिनटों के भीतर दिया जाएगा। GIF एप्प VVPAT की कार्यकारणी के बारे जानकारी उपलब्ध करवाएगा।