हिमाचल प्रदेश में विधानसभा चुनावों के लिए मतदान जोरों पर हैं। 12 बजे तक जहां 29 प्रतिशत वोटिंग हुई थी, वहीं अब शाम चार बजे तक मतदान में काफी तेजी दिखी और शाम 4 बजे तक 64.08 प्रतिशत वोटिंग हुई। अब वोटिंग के लिए सिर्फ आखिरी एक घंटे की रिपोर्ट बाकी है।
गौरतलब है कि शाम 5 बजे हिमाचल विधानसभा चुनावों के मतदान खत्म हो जाएगा। कांग्रेस-बीजेपी समेत तमाम पार्टियों का भविष्य ईवीएम में कैद हो जाएगा जिसके खुलासा 18 दिसंबर को गुजरात चुनावों के साथ होगा।