Follow Us:

अन्य खेलों को इतना बढ़-चढ़ कर नहीं दिखाया जाता जितना क्रिकेट: संदीप डटवाल

कमल कृष्ण |

बिलासपुर के लुहनु मैदान में तीसरी राज्यस्तरीय मास्टर गेम्स का के समापन हो गया जिसमे हमीरपुर जिला के खिलाड़ियों ने 24 मैडल झटके थे। जिसमें 30 साल से अधिक मध्यम वर्ग के खिलाड़ियों ने भाग लिया था। जीत के बाद खिलाड़ियों ने कहा की हमें गर्व है की जिला हमीरपुर को 24 मैडल मिले लेकिन दुःख भी है कि आज क्रिकेट खेल का देश में बहुत नाम है और उनको बहुत फायदे सरकार देती भी है। जिसके मुकाबले एथलेटिक वाले खिलाड़ियों को नहीं। एथलेटिक में खिलाडी दिन -रात एक कर मेहनत करके मैडल जीतता है। क्रिकेट के मुकाबले 50 प्रतिशत ही भत्ते अन्य खेलों में मिलते हैं। यदि सरकार एथलीट को ठीक से भत्ते दे जिससे खिलाडी का मान सामान भी होगा और वे अपनी प्रेक्टिस भी ठीक से कर सके ।