Follow Us:

ऑटो चालक ने पेश की ईमानदारी की मिसाल, पैसों से भरा पर्स लौटाया

गौरव, कुल्लू |

कुल्लू में हिडिम्बा ऑटो यूनियन मनाली के ऑटो चालक संजय कुमार ने 12000 की नकद राशि लौटाकर ईमानदारी दिखाई है। ऑटो (एचपी 61-0064) चालक संजय कुमार के ऑटो में रांगड़ी की लड़की माया का पर्स रह गया। ऑटो चालक ने ईमानदारी दिखाते हुए पर्स यूनियन के कार्यालय में जमा कर दिया।

घर जाकर माया को पता चला कि उसका पर्स कहीं गुम हो गया। माया अपना पर्स तलाश करती हुई आटो यूनियन मनाली के कार्यालय पहुंची। ऑटो यूनियन के प्रधान मोती राम ने निशानी और रकम बताने के बाद 12000 माया को दे दिए। अपने 12000 रुपये पाकर रांगडी की माया खुश हुई। उन्होंने ऑटो चालक संजय सहित यूनियन के प्रधान मोती का भी आभार जताया।

प्रधान मोती राम ने बताया कि ऑटो यूनियन ने अब तक 50 लाख से अधिक का सामान और नकदी लौटाकर ईमानदारी का परिचय दिया है। उन्होंने सभी ऑटो चालकों से आग्रह किया कि वह अतिथि देवो भव की तर्ज पर सैलानियों को सेवाएं दें साथ ही स्थानीय लोगों को भी निर्धारित दाम पर ही किराया वसूले मोती ने ऑटो चालकों को बेहतरीन सेवाएं देने को प्रेरित किया।