Follow Us:

बैजनाथ सहित अन्य विधानसभा क्षेत्र में सहायक मतदान केन्द्र होंगे स्थापित

desk |

विधानसभा क्षेत्र 20-बैजनाथ (अ.जा.) के 99-बड़ाभंगाल और 54-कसौली (अ.जा.) के 27-ढिल़्लों में सहायक मतदान केन्द्र होंगे स्थापित

निर्वाचन विभाग के एक प्रवक्ता ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग ने राज्य निर्वाचन विभाग को कांगड़ा जिला के 20-बैजनाथ (अ.जा.) विधानसभा क्षेत्र के मतदान केन्द्र 99-बड़ाभंगाल, जिसमें कुल 469 मतदाता पंजीकृत है और सोलन जिला के 54-कसौली (अ.जा.) के 27-ढ़िल्लों मतदान केन्द्र, जिसमें 805 मतदाता पंजीकृत हैं, के लिए सहायक मतदान केन्द्र (ऑक्सिलरी पोलिंग स्टेशन) बनाने की अनुमति प्रदान की है।

प्रवक्ता ने बताया कि कांगड़ा जिला के 99-बड़ाभंगाल का मतदान केन्द्र राजकीय प्राथमिक पाठशाला बड़ाभंगाल स्थित बीड में है, जहां अब 310 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे और कठिन भौगोलिक परिस्थितियों के दृष्टिगत इस मतदान केन्द्र के लिए सहायक मतदान केन्द्र, राजकीय उच्च पाठशाला, बड़ाभंगाल 99-क-बड़ाभंगाल बनाया गया है, जहां 159 मतदाता मतदान करेंगे।

उन्होंने बताया कि इसके अतिरिक्त, 54-कसौली (अ.जा.) के मतदान केन्द्र 27-ढिल्लों, जिसका मतदान केन्द्र राजकीय प्राथमिक पाठशाला, ढिल्लों में स्थापित है, जहां अब 800 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे और कुष्ट रोगियों की सुविधा के लिए 27-क-ढिल्लों के दृष्टिगत जोनल कुष्ट रोग अस्पताल लोहान्जी में सहायक मतदान केन्द्र स्थापित किया गया है, जहां 5 मतदाता मतदान करेंगे। प्रवक्ता ने बताया कि प्रदेश में अब मतदान केन्द्रों की संख्या बढ़कर 7992 हो गई है।