Follow Us:

कांगड़ा: मांगों को लेकर AVBP ने किया कक्षाओं का बहिष्कार

मनोज धीमान |

अखिल भारतीय विद्यार्थी  परिषद् ने शाहपुर ब्लॉक में अपनी मांगो को लेकर केंद्रीय विश्वविद्यालय परिसर में प्रबंधन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। छात्रों की मांग है की शाहपुर ब्लॉक में उसका अपना एक संयोजक होना चाहिए। लाइब्रेरी में स्टडी रूम की समय अवधि भी बधाई जाए साथ ही परिसर में न्यूज़ स्टैंड की व्ययवस्था की जाए और परिसर में एम्बुलेंस की सुविधा नियमित की जाए।

छात्रों की मांग है की सीयू का आधा प्रसाशन शाहपुर में मौजूद हो।  छात्रों का कहना है की परिसर में पीने के पानी की समस्या है जिसको भी दूर किया जाए। यही नहीं छात्रों ने मांग की है की कैप्म्पस में वाटर फिल्टर को भी बदला जाये। कैंम्पस में फर्नीचर भी खराब हो गया है।

छात्र मांग कर रहे हैं की परिसर में जितनी भी कमियां हैं उनको सुधारा जाए।  इन कमियों के चलते उन्हें पढ़ाई में रुकावट आ रही है। अपनी 15 मांगों को मनवाने के लिए आज छात्रों ने सेन्ट्रल यूनिवर्सिटी शाहपुर केम्पस में नारेबाजी के दौरान कहा है की अगर हमारी मांगो को नहीं माना गया तो यह आंदोलन और भी उग्र किया जायेगा।