बहुचर्चित कोटखाई गुड़िया रेप मर्डर मामले में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी )छात्र संगठन ने आज सीबीआई को ज्ञापन प्रत्र सौंपा है। एबीवीपी ने अपने इस मांग पत्र में गुड़िया मामले को जल्द सुलझाने की मांग की है। एवीबीपी का कहना है कि छह माह का समय बीत चुका है लेकिन आज तक गुड़िया को न्याय नही मिला है। सीबीआई अभी भी गुड़िया के असल कातिलों तक नहीं पहुंच पाई है।
एबीवीपी की कार्यकर्ता सिवान ने मांग उठाई है कि गुड़िया मामले को सीबीआई ने जल्द नहीं सुलझाया तो एबीवीपी आने वाले समय में इसके खिलाफ उग्र आंदोलन खड़ा करेगी।
गौरतलब है कि 4 जुलाई 2017 को शिमला स्थित कोटखाई में एक छात्रा गुड़िया स्कूल से लौटते वक्त लापता हो गई थी। लापता होने के दो दिनों बाद यानी 6 जुलाई को कोटखाई के जंगलों में छात्रा की निर्वस्त्र हालत में लाश मिली थी। छात्रा की गैंगरेप के बाद बेरहमी से हत्या की गई थी।