लाहौल-स्पिति में जिला प्रशासन ने कोविड- 19 के प्रति एवं कोविड निर्देशों का पालन करने हेतु लोगों को जागरूक करने के उद्देश्य से जागरूकता अभियान चलाया है। उपायुक्त पंकज राय ने बताया कि इस अभियान के तहत लाहौल की प्रत्येक पंचायत में में कोविड -19 से प्रभावी रूप से निपटने और इससे बचने हेतु नोडल अधिकारी को ज़िम्मेवारी दी गई है। प्रत्येक पंचायत में जागरूकता शिविर लगाया जा रहा है जिसमें की नोडल अधिकारी सहित, स्वास्थ्य विभाग के डॉक्टर, सम्बधित पंचायत के प्रधान एवं सचिव लोगों को कोविड-19 से बचाव की जानकारी दे रहे हैं।
उपायुक्त ने बताया कि अभी तक उदयपुर, जोबरंग, मुरिंग, थिरोट, शकोली, गोशाल पंचायतों में जागरूकता शिविर लगाए गए हैं। आज इस अभियान के अंतर्गत शांशा एवं नाल्डा पंचायतों में शिविर लगाए गए। इस महीने के अंत तक सभी पंचायतों में शिविर सम्पन्न किये जाएंगे।इसमें लोगों को मास्क का महत्व, सामाजिक दूरी, सेनिटाइजर एवं साबुन से हाथ साफ़ करने एवं कोई लक्षण होने पर तुरंत जांच कराने बारे लोगों को जागरूक किया जा रहा है। उन्होंने सभी लोगों से आग्रह किया कि वे इन नियमों के पालन के लिए सभी को जागरूक करें।