औद्योगिक क्षेत्र बददी के समीप मलपुर पंचायत के तहत भुडड गांव निवासी जवान हवलदार सुरेंद्र सिंह के आक्समिक निधन पर क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ पड़ी है। सुरेंद्र सिंह असम राइफल में हवलदार के पद पर कार्यरत थे और अपने पीछे पत्नी सहित दो बेटे और एक बेटी छोड़ गए हैं। वर्तमान में हवलदार सुरेंद्र सिंह असम के मणिपुर में कार्यरत थे और करीब साढ़े 14 साल की उन्होंने सेना में अपनी सेवाएं दी है। उनकी ढाई साल की सेवाएं शेष रहती थी, लेकिन उससे पहले ही बुखार के चलते उनका देहांत हो गया है।
मलपुर पंचायत प्रधान ने कहा कि जवान सुरेंद्र सिंह की मौत से समूची पंचायत सहित क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ पड़ी है। शहीद का पार्थिव शरीर पैतृक गांव भुड पहुंच गया है। रविवार को उनके अंतिम दर्शनों के साथ उनका राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार होगा। एसडीएम नालागढ़ प्रशांत देष्टा ने कहा कि उनके अंतिम संस्कार में प्रशासन भी मौजूद रहेगा।