बद्दी में दून के पूर्व विधायक राम कुमार के चचेरे भाई हरजिंदर बिट्टू की हत्या मामले में अभी भी 4 आरोपी फरार चल रहे हैं। जिसके विरोध में सोमवार को मृतक के परिजन समेत सैंकड़ों कांग्रेसी कार्यकर्ता पुलिस थाणा बद्दी का घेराब करेंगे। इस मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। जबकि 4 आरोपी अभी भी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है। पीड़ित परिजनों ने पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठाये हैं। परिजनों का आरोप है कि पुलिस इस मामले में लीपापोती कर रही है और किसी दबाव में आकर आरोपियों को बचाने का प्रयास कर रही है।
ये है मामला
बद्दी के सड़ोली निवासी व्यवसायी हरजिंदर बिट्टू की चंका रोड पर तलवारों से कत्ल कर दिया गया था। घटना 6 मई रविवार रात की है। हरजिंदर उर्फ बिट्टू घर जा रहा था। तभी कुछ लोगो ने जमीन विवाद के चलते बिट्टू पर तलवारों से हमला कर दिया और मौके से फरार हो गए थे।
हमलावरों ने पहले तो व्यापारी पर तलवार से हमला किया और फिर गाड़ी से कुचल दिया था, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई थी। हमलावरों में से 2 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया हैं जबकि, 4 अन्य आरोपी अभी फरार चल रहे हैं।