Follow Us:

एनर्जी ड्रिंक और नमकीन खाने के बाद फूड प्‍वाइनिंग से दो चचेरे भाइयों की मौत

|

  • ड्यूटी के बाद एनर्जी ड्रिंक और नमकीन खाने के बाद बिगड़ी तबीयत

  • पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मौत के असल कारणों का हुआ खुलासा


Baddi Food Poisoning Case: हिमाचल प्रदेश के सोलन जिले के बद्दी के झाड़माजरी स्थित शिवालिक नगर में दो प्रवासी चचेरे भाइयों की संदिग्ध मौत से जुड़ा रहस्य अब पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद साफ हो गया है। गिरीश कुमार (18) और अरविंद (21) की मौत का कारण फूड प्वाइजनिंग के बाद आया हार्ट अटैक बताया गया है।

यह मामला सोमवार को सामने आया था, जब दोनों भाई ड्यूटी से लौटकर आराम कर रहे थे और उन्होंने कोल्ड ड्रिंक व नमकीन का सेवन किया था। इसके तुरंत बाद उनकी तबीयत बिगड़ गई, शरीर अत्यधिक गर्म हो गया और तेज़ पसीना आने लगा। परिजनों ने उन्हें ठंडे पानी की पट्टियाँ लगाईं, लेकिन जब हालत और खराब हुई तो उन्हें बद्दी अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

बेहोशी की हालत में उन्हें बद्दी अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। कमरे से मिली एनर्जी ड्रिंक की बोतल और नमकीन के कारण परिजनों को संदेह है कि शायद इन्हीं के सेवन से दोनों की तबीयत बिगड़ी।

हालांकि, बद्दी अस्पताल के एसएमओ डॉ. एमएस चौहान ने स्पष्ट किया कि सिर्फ एनर्जी ड्रिंक से मौत की संभावना नहीं होती। उनके अनुसार, मृतकों के शरीर का नीला पड़ना किसी विषाक्त पदार्थ के सेवन की ओर संकेत करता है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही वास्तविक कारण सामने आएगा।

एएसपी अशोक वर्मा ने बताया कि मामले की पुलिस जांच जारी है और हर संभावित पहलू को ध्यान में रखते हुए मेडिकल रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है।