Follow Us:

हिमाचल में अप्रैल 2020 से होगी बैडमिंटन प्रीमियर लीग की शुरुआत

नवनीत बत्ता |

हिमाचल में अप्रैल 2020 से बैडमिंटन प्रीमियर लीग की शुरुआत होगी । हिमाचल प्रदेश एसोसिएशन के महासचिव और अखिल भारतीय बैडमिंटन संघ के संयुक्त सचिव राजेंद्र शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया है, कि हिमाचल प्रदेश भी जल्दी ही बैडमिंटन प्रीमियर लीग की शुरुआत करने जा रहा है। उन्होंने कहा कि अप्रैल 2020 में शिमला में एक कार्यक्रम संघ की तरफ से आयोजित किया जाएगा

इसमें प्रतियोगिता के साथ-साथ 2018 और 19 के जितने भी प्रदेश के खिलाड़ी हैं, जो राष्ट्रीय और प्रदेश स्तर पर अपना उत्कृष्ट प्रदर्शन लगातार कर रहे हैं, उन सभी खिलाड़ियों को संघ नगद पुरस्कार के साथ सम्मानित करेगा। राजेंद्र शर्मा ने बताया कि संघ का प्रयास है कि हिमाचल प्रदेश को भी विस्तार के साथ आगे बढ़ाया जाए और ज्यादा से ज्यादा बच्चें बैडमिंटन की तरफ आकर्षित हो इसीलिए प्रीमियर लीग का शुरू करने का प्रावधान संघ की तरफ से किया जा रहा है।