Follow Us:

बाहल और जन्दरोह गांव के लोगों ने डीसी को सौंपा ज्ञापन, नई पंचायत में शामिल करने का किया विरोध

|

Bahal Jandroh Panchayat opposition: गलोड़ तहसील के अंतर्गत आने वाले बाहल और जन्दरोह गांव के एक प्रतिनिधिमंडल ने सोमवार को उपायुक्त हमीरपुर से मुलाकात की और नई पंचायत में शामिल किए जाने के विरोध में ज्ञापन सौंपा। ग्रामीणों का कहना है कि उन्हें पुरानी ग्राम पंचायत सरेड़ी में ही रखा जाए, क्योंकि यह उनके गांव से महज आधे किलोमीटर की दूरी पर है, जबकि नई पंचायत चार से पांच किलोमीटर दूर है। उन्होंने उपायुक्त से अनुरोध किया है कि जब तक सरेड़ी पंचायत का कोरम पूरा नहीं होता, तब तक उन्हें किसी भी हालत में नई पंचायत में शामिल न किया जाए।

ग्रामीणों में ब्राह्मी देवी ने कहा, “हम नई पंचायत में नहीं जाना चाहते। हमारे गांव से नई पंचायत कम से कम सात किलोमीटर दूर है, और इस तक जाने के लिए जंगल से होकर रास्ता जाता है।” धर्मचंद ने भी नई पंचायत में मिलने का विरोध करते हुए कहा, “हमारी पुरानी पंचायत में हमें बेहतर सुविधाएं मिल रही हैं और हम चाहेंगे कि हमें वहीं रखा जाए।” ओमप्रकाश ने दिव्यांग लोगों की समस्याओं का हवाला देते हुए कहा कि नई पंचायत में जाने से उन्हें और उनके जैसे लोगों को भारी परेशानी होगी। उपायुक्त अमरजीत सिंह ने आश्वासन दिया कि इस समस्या का समाधान शीघ्र किया जाएगा।