Follow Us:

मंडी: नसलोह पाठशाला में रही बाल मेले की धूम

|

मंडी: राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला नसलोह में शनिवार को बाल मेले की खूब धूम रही।पाठशाला की प्रधानाचार्य सरोज पटयाल ने बताया कि स्कूल प्रबंधन समिति व समस्त स्टाफ की के मार्गदर्शन व देखरेख में आयोजित इस बाल मेले में बच्चों ने अपने अपने मॉडलों से खूब प्रभावित किया। इस बाल मेले में विषय अध्यापकों के मार्गदर्शन में विद्यार्थियों ने भिन्न भिन्न विषयों के मॉडलों की प्रदर्शनी लगाई।

इस प्रदर्शनी में बच्चों ने अपनी अनूठी प्रतिभा का परिचय दिया और इसकी खूब सराहना भी हुई। मॉडल प्रदर्शनी विद्यार्थियों के ज्ञान और विज्ञान के वर्धन की दृष्टि से बहुत लाभकारी सिद्ध हुई। भविष्य में भी इसी तरह बाल मेलों का आयोजन होगा ताकि विद्यार्थियों के अंदर जो विज्ञान को लेकर प्रतिभा छिपी हुई है वह बाहर आ सके व उसका भविष्य में लाभ मिल सके।