Girls empowerment exposure visit: बाल विकास परियोजना हमीरपुर के सौजन्य से बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना के अंतर्गत बुधवार को सुपर मैग्नेट स्कूल की 31 किशोरियों के लिए एक्सपोजर विजिट का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य किशोरियों को जीवन कला कौशल सिखाना और उन्हें सशक्त करना था।
कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य पोस्ट ऑफिस हमीरपुर में हुई, जहां किशोरियों को ट्रेनर एसके चौहान ने पोस्टल सेवाओं के बारे में जानकारी दी। इसके बाद, वे सदर पुलिस थाना गईं, जहां उपनिरीक्षक रितु मेहरा ने उन्हें चाइल्ड हेल्पलाइन और साइबर सुरक्षा के बारे में बताया। अंत में, सभी किशोरियों ने बैंक ऑफ इंडिया का भ्रमण किया और तरुण शर्मा से बैंक सेवाओं की जानकारी प्राप्त की।
महिला एवं बाल विकास विभाग के संरक्षण अधिकारी प्रदीप कुमार चौहान ने किशोरियों को इस तरह के भ्रमण के लाभ उठाने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने विशेष रूप से सोशल साइट्स के प्रयोग के समय सुरक्षा मानकों पर ध्यान देने की सलाह दी।