प्रसिद्ध शक्तिपीठ ब्रजेश्वरी देवी मंदिर आने वाले श्रद्धालु अब प्लास्टिक की टोकरियों में माता का प्रसाद नहीं ले जा सकेंगे। प्रदेश में सरकार की ओर से किए गए प्लास्टिक बैन को अमलीजामा पहनाते हुए कांगड़ा मंदिर प्रशासन ने इस मुहिम को और तेज कर दिया है।
दुकानदार ज्यादातर माता ब्रजेश्वरी को चढ़ाया जाने वाला प्रसाद प्लास्टिक की छोटी बड़ी टोकरी में ही डाल कर देते हैं। मंदिर में इसे ले जाने दिया जाता है। अब प्रसाद प्लास्टिक की टोकरियों में नहीं ले जाया जा सकेगा। प्लास्टिक की इन टोकरियों के बजाय श्रद्धालु बांस से बनी टोकरियों में माता को प्रसाद भेंट करेंगे।
एसडीएम शशि पाल नेगी की अध्यक्षता में आयोजित मंदिर ट्रस्ट की बैठक में फैसला लिया गया कि इस मुहिम को अगले साल फरवरी में लागू कर दिया जाएगा।
इसके लिए मंदिर के दुकानदारों से गहन चर्चा के बाद और उनकी सहमति के अनुरूप फैसला लिया गया है। उन्होंने कहा कि बांस की टोकरियां बनाने वालों से भी उन्होंने चर्चा की है। ये मुहिम उनकी आर्थिक प्रगति के मार्ग को भी प्रशस्त करेगी।