Follow Us:

स्वास्थ्य मंत्री ने किया 6.33 करोड़ की लागत से बने स्वास्थ्य भवन का लोकार्पण, आरएस बाली ने खेल और पर्यटन विकास की दी झलक

बड़ोह में 6.33 करोड़ की लागत से बना नया स्वास्थ्य भवन जनता को समर्पित

➤ आरएस बाली की घोषणा: बड़ोह में बनेगा इंडोर स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स, लगेगी स्मार्ट लाइटें

स्वास्थ्य मंत्री ने किए आधुनिक चिकित्सा उपकरणों की स्थापना के ऐलान

आरएस बाली ने सुरक्षा, खेल और पर्यटन विकास के भी किए कई वादे



नगरोटा बगवां (बड़ोह), 25 जुलाई – हिमाचल प्रदेश सरकार बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध करवाने के अपने संकल्प को मजबूत करते हुए बड़ोह में 6 करोड़ 33 लाख रुपये की लागत से निर्मित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के अतिरिक्त भवन को जनता को समर्पित किया। इस भवन का उद्घाटन स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री कर्नल (डॉ.) धनीराम शांडिल ने किया।

स्वास्थ्य मंत्री ने बताया कि इस नए भवन से 14 पंचायतों के लगभग 22 हज़ार लोगों को प्रत्यक्ष लाभ मिलेगा। भवन में लगभग 30 बिस्तर, प्रसव कक्ष (लेबर रूम) जैसी अत्याधुनिक सुविधाएं सुनिश्चित की गई हैं। मंत्री ने कहा कि सरकार का लक्ष्य है कि गर्भवती महिलाओं, बुजुर्गों और दूरदराज़ के ग्रामीणों को उनके नज़दीक ही गुणवत्तापूर्ण और सस्ती चिकित्सा मिल सके।

उन्होंने कहा कि जल्द ही इस भवन में अल्ट्रासाउंड, एक्स-रे, डेंटल चेयर और डेंटल एक्स-रे मशीन जैसे उपकरण लगाए जाएंगे ताकि मरीजों की तत्काल जांच और इलाज संभव हो सके। उन्होंने स्वास्थ्य, शिक्षा, सड़क और आधारभूत संरचना के विकास में निरंतर निवेश की जानकारी दी और बताया कि हिमाचल प्रदेश एनएएस 2025 सर्वेक्षण में देश में पांचवें स्थान पर है।

इस अवसर पर विशेष रूप से उपस्थित रहे विधायक और पर्यटन निगम अध्यक्ष आरएस बाली ने कहा कि बड़ोह क्षेत्र में सुरक्षा, स्वच्छता और खेल को प्राथमिकता देते हुए बस स्टैंड से लेकर बाजार तक सीसीटीवी कैमरे और स्ट्रीट लाइटें लगाई जाएंगी। उन्होंने बताया कि बाजार का समग्र सौंदर्यीकरण किया जाएगा, जिससे स्थानीय लोगों और पर्यटकों को स्वच्छ व सुरक्षित वातावरण मिल सके।

उन्होंने युवाओं को खेलों की ओर प्रेरित करने हेतु अत्याधुनिक इंडोर स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स की स्थापना की घोषणा की। साथ ही उन्होंने बताया कि सरोत्री, सुन्ही, एरला, रड्ड और नगरोटा बगवां के चौराहों पर बड़ी सोलर लाइटें लगाई जा रही हैं, जिससे रात्रिकालीन रोशनी व्यवस्था बेहतर होगी और पर्यावरण संरक्षण में भी योगदान मिलेगा।

कार्यक्रम में एचआरटीसी उपाध्यक्ष अजय वर्मा, पूर्व विधायक सुरेंद्र काकू, एसडीएम मुनीष शर्मा, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. राजेश गुलेरी, अन्य अधिकारी, कर्मचारी और स्थानीय जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।