प्रिंट एंड इलेक्ट्रॉनिक जर्नलिस्ट एसोसिएशन हिमाचल प्रदेश के तत्वाधान में बीबीएन जर्नलिस्ट एसोसिएशन का गठन सर्वसम्मति से किया गया. इस अवसर पर प्रिंट एंड इलेक्ट्रॉनिक जर्नलिस्ट एसोसिएशन के राष्ट्रीय महासचिव एंव हिमाचल एंव जम्मू के प्रभारी नंदलाल ठाकुर, प्रदेशाध्यक्ष विजय चंदेल व प्रदेश महासचिव ओम शर्मा उपस्थित रहे. कार्यक्रम में बतौर मुख्यातिथि एसडीएम नालागढ़ आईएएस महेंद्र पाल गुर्जर, डीएसपी नालागढ़ आईपीएस अमित यादव व ईएसआईसी से सेवानिवृत अस्सिटेंट डायरेक्टर देवव्रत यादव ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की.
बीबीएन जर्नलिस्ट एसोसिएशन के अध्यक्ष पद की कमान लवली ठाकुर को सौंपी गई, जबकि रमन सिंह को महासचिव नियुक्त किय गया. वहीं प्रदेश कार्यकारिणी के विस्तार में विशाल शर्मा को प्रिंट एंड जर्नलिस्ट एसोसिएशन का उपाध्यक्ष नियुक्त किया गया. इस मौके पर मुख्यातिथ एसडीएम नालागढ़ ने अपने संबोधन में कहा कि पत्रकारों को खबर का फॉलोअप करना बेहद जरूरी है. उन्होंने कहा कि मीडिया को तथ्यों पर आधारित पत्रकारिता करनी चाहिए. जबकि डीएसपी अमित यादव ने कहा कि समाज को जागरूक करने में मीडिया अहम रोल निभाता है. वहीं मुख्यातिथि देवव्रत यादव ने कहा कि मीडिया लोकतंत्र का सबसे अहम स्तंभ है जिसके बिना समाज की कल्पना नहीं की जा सकती.
इस मौके पर मुख्यातिथियों को शॉल, टोपी व पौधा देकर सम्मानित किया गया. प्रदेशाध्यक्ष विजय चंदेल ने कहा कि प्रदेश के सभी जिलों व उपमंडल स्तर पर कार्यकारिणीयों का गठन किया जाएगा. वहीं प्रिंट एंड इलेक्ट्रॉनिक जर्नलिस्ट एसोसिएशन समाजिक कार्यों में अहम भूमिका निभाएगी. प्रदेश उपाध्यक्ष विशाल शर्मा ने बताया कि जल्द ही मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की उपस्थिती में प्रदेश स्तरीय सम्मेलन आयोजित किया जाएगा और पत्रकारों की समस्याओं को प्रदेश व केंद्र सरकार के समक्ष उठाया जाएगा. प्रदेश महासचिव ओम शर्मा ने बताया कि प्रिंट एंड इलेक्ट्रॉनिक जर्नलिस्ट एसोसिएशन देश के 29 राज्यों में स्थापित है और उत्तर प्रदेश, बिहार, पश्चिम बंगाल जैसे संवेदनशील राज्यों में जमीनी स्तर पर काम कर रही है.
इस मौके पर राष्ट्रीय महासचिव नंदलाल ठाकुर, प्रदेशाध्यक्ष विजय चंदेल, प्रदेश महासचिव ओम शर्मा, नवनियुक्त अध्यक्ष लवली ठाकुर, मनीष शर्मा, राकेश ठाकुर, दीपक नेगी, गुरजीत सिंह, निर्मल सिंह, रजनीश ठाकुर, नंदलाल वर्मा, रमन सिंह, प्रभजीत पम्मी, राजेश कुमार, सुरेंद्र गुर्जर, पवन कुमार, पवन कौशल, विजय शर्मा, गुरदयाल सिंह, रफी मोहम्मद, परमवीर चौहान, संदीप शर्मा, देवराज, गुरप्रीत सिंह गब्बर, विपुल, शिव कुमार, जगत बैंस, धर्म सिंह, सुनील ठाकुर, मोहम्मद गिनी, प्रवीण कौशिक, विजेता चंदेल, नयना वर्मा, पूजा वर्मा, रेखा शर्मा व पूजा ठाकुर समेत अन्य पत्रकार उपस्थित रहे.
Himachal snowfall forecast: हिमाचल प्रदेश में आज वेस्टर्न डिस्टरबेंस (WD) के सक्रिय होने का पूर्वानुमान…
Rohru road accident: शिमला जिले के रोहड़ू में बीती शाम को एक दर्दनाक सड़क हादसा…
Vivah Muhurat 2025: हिंदू धर्म में शुभ मुहूर्त के बिना किसी भी शुभ कार्य की…
Daily horoscope 2024 : चंद्रमा की गणना और सटीक खगोलीय विश्लेषण के आधार पर शनिवार का…
Dhrobia village Development: कांगड़ा विधानसभा क्षेत्र के चंगर क्षेत्र में विकास की एक नई कहानी…
High Court decision Himachal hotels: हिमाचल प्रदेश हाईकोर्ट से राज्य सरकार और पर्यटन विकास निगम…