Follow Us:

बैंकिंग जागरुकता बढ़ाने में बीसी-सखी का अहम योगदान, हमीरपुर में शिविर का आयोजन

|

BC-Sakhi Awareness Training: हमीरपुर – जिले की विभिन्न ग्राम पंचायतों में तैनात महिला बैंक कोरेसपोंडेंट्स (बीसी-सखी) को बैंकिंग और वित्तीय योजनाओं की जानकारी देने के लिए पंजाब नेशनल बैंक के ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान (आरसेटी) हमीरपुर में एक शिविर का आयोजन किया गया। सोमवार को शुरू हुए इस शिविर का शुभारंभ आरसेटी के निदेशक अजय कुमार कतना, डीएफएम पूजा शर्मा और अन्य अधिकारियों ने किया।

आरसेटी निदेशक अजय कुमार कतना ने कहा कि बैंकिंग योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने और आम लोगों को जागरुक करने में बीसी-सखी की भूमिका अत्यधिक महत्वपूर्ण है। उन्होंने सभी बीसी-सखी से अपील की कि वे साइबर ठगी से बचाव के उपायों के बारे में आम लोगों को जागरुक करें।

शिविर के दौरान डीएफएम पूजा शर्मा ने वित्तीय योजनाओं, बैंकिंग प्रक्रियाओं, और अन्य आवश्यक सेवाओं के बारे में विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने बताया कि बीसी-सखी ग्रामीण क्षेत्रों में बैंकिंग सेवाओं की आसान पहुंच प्रदान करने में मददगार साबित हो सकती हैं, जिससे लोगों को सरकारी योजनाओं का सीधा लाभ मिल सके।

यह शिविर बीसी-सखी के प्रशिक्षण के साथ-साथ उनकी दक्षता को बढ़ाने में भी सहायक होगा, जिससे वे अपने कार्यों को और प्रभावी तरीके से कर सकें और ग्रामीण क्षेत्रों में जागरुकता फैला सकें। बीसी-सखी के प्रशिक्षण से क्षेत्र में वित्तीय जागरुकता और आर्थिक सशक्तिकरण को बढ़ावा मिलेगा।