Follow Us:

कुल्लू: प्लास्टिक और पॉलीथिन के कचरे से बनेंगे खूबसूरत उत्पाद

समाचार फर्स्ट डेस्क |

कुल्लू में अंतरराष्ट्रीय दशहरा उत्सव के बाद हर बार लोगों द्वारा फेंका गया भारी मात्रा में प्लास्टिक और पॉलीथिन का कचरा परेशानी का कारण बनता है। लेकिन, इस बार कचरे से छुटकारा पाने का एक अनोखा तरीका निकाला गया है। इसके लिए कुल्लू जिला प्रशासन ने प्लास्टिक और पॉलीथिन को नष्ट करने के बजाय इससे कारपेट या साज-सजावट के खूबसूरत उत्पाद तैयार करवाने का निर्णय लिया है। यह कार्य विभिन्न गैर सरकारी संस्थाएं करेंगी और जिला प्रशासन इन संस्थाओं को प्रोत्साहित करेगा।

डीसी कुल्लू यूनुस खान ने बताया कि अंतरराष्ट्रीय दशहरा उत्सव के दौरान स्वच्छता के मानकों पर अच्छा कार्य करने वाले दुकानदारों को नकद पुरस्कार और प्रशस्ति पत्र दिए जाएंगे। बेहतर कार्य करने वाले सफाई कर्मचारियों और समूहों को भी नकद पुरस्कार दिए जाएंगे। बता दें कि अंतरराष्ट्रीय दशहरा उत्सव में देश-विदेश से लाखों सैलानी और श्रद्धालु भाग लेते हैं। इसके कारण दशहरा उत्सव खत्म होने के बाद यहां जगह-जगह गंदगी के ढेर दिखाई देते हैं। इससे निपटने के लिए जिला प्रशासन पहले से ही तैयारियों में जुट गया है।