प्रदेश की बेटी आकृति शर्मा को बचपन से ही पुलिस अधिकारी बनने का शौक था। उनका ये सपना 29 साल की उम्र में पूरा हो गया। आकृति ने आईपीएस अधिकारी बन प्रदेश सहित ऊना जिला का नाम रोशन किया है। आईपीएस बनने के बाद आकृति की इच्छा थी कि वह हिमाचल में ही अपनी सेवाएं दे। वहीं, उनकी ये इच्छा भी पूरी हो गई है और उन्हें हिमाचल कैडर ही मिला है।
ट्रेनिंग पूरी होने के बाद बतौर आईपीएस अधिकारी आकृति ने पुलिस मुख्यालय में जॉइनिंग दे दी है। उना की रहने वाली आकृति का जन्म 19 जुलाई 1986 को सेवानिवृत आरएम शर्मा के घर हुआ।
आकृति शर्मा ने भारतीय सिविल सर्विस की परीक्षा में 137वां रैंक प्राप्त किया था। आकृति सेवानिवृत्त डीआईजी आरएम शर्मा की बेटी हैं। वह गांव स्तोथर (ऊना) के रहने वाले हैं और अब झलेड़ा की हिल व्यू कॉलोनी में रह रहे हैं।
एमबीबीएस कर चुकी आकृति शर्मा ने 2011 में सिविल सर्विसिज की तैयारी शुरू की थी।नेवी में लेफ्टिनेंट कंमाडर के पद पर तैनात आकृति के पति सुमित कुमार ने हर कदम पर डॉ. आकृति का साथ दिया।