Follow Us:

कार्यभार छोड़ने से पहले SP बिलासपुर ने नाबालिग को चिट्टा बेचने वाले कॉन्स्टेबल को किया बर्खास्त

|

प्रदेश सरकार ने बुधवार को पुलिस विभाग में बड़ा फेरबदल करते हुए 8 जिला के एसपी सहित 29 IPS अधिकारियों और 3 HPPS अधिकारियों के तबादले के साथ नई नियुक्तियां दी हैं। इसी कड़ी में आज गुरुवार को सभी अधिकारी अपने नए कार्यभार को संभाल रहे हैं। लेकिन इसी बीच एसपी बिलासपुर दिवाकर शर्मा ने ट्रांसफर के बाद और रिलीविंग से पहले कड़ी कार्रवाई की है। दरअसल एसी दिवाकर शर्मा ने चिट्टा बेचने वाले कॉन्स्टेबल को नौकरी से बर्खास्त कर दिया है। आरोपी जवान मुनीष धीमान बिलासपुर में ही तैथान था।

गौरतलब है कि 22 मार्च को नलवाड़ी मेला के दौरान पुलिस ने कॉन्स्टेबल मुनीष धीमान को नाबालिग को चिट्टा बेचत पकड़ा था। जिसके बाद आरोपी पुलिसकर्मी को निलंबित कर दिया गया था और उसपर विभागीय जांच चल रही थी जो अब पूरी हो गई है। एसपी दिवाकर शर्मा ने अपना प्रभार छोड़ने से पहले कॉन्स्टेबल को अपराध की सजा भी सुना दी है।