Carnation Farming Hamirpur: हिमाचल प्रदेश का हमीरपुर जिला अब बेंगलुरु के कारनेशन और जरबेरा फूलों की महक से गुलजार होगा। प्रदेश में बागवानी को बढ़ावा देने और बागवानों की आर्थिकी सुदृढ़ करने के उद्देश्य से हिमाचल प्रदेश बागवानी विभाग के 11 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल ने बेंगलुरु स्थित इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ हॉर्टिकल्चर एंड रिसर्च सेंटर का प्रशिक्षण भ्रमण किया। यह भ्रमण 6 दिसंबर तक चलेगा।
प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व कर रहे जिला उपनिदेशक राजेश्वर परमार ने बताया कि नादौन, बिझड़ी और हमीरपुर ब्लॉक में कारनेशन और जरबेरा फूलों की खेती के लिए अपार संभावनाएं हैं। उन्होंने कहा कि इन फूलों की 70 से अधिक किस्मों, जैसे कारनेशन की विजेट, क्लेयोस, कैनो, पर्पल टैग और जरबेरा की टोरोरोसो, कासाब्लांका, पवित्रा, ममुटे और सोरेन को लेकर यहां के बागवानों के लिए उपयुक्त विकल्प तैयार किया जा रहा है।
बेंगलुरु के हसन गांव स्थित फ्लोरेंस फ्लोरा नामक कंपनी के फूलों के फॉर्म का भी निरीक्षण किया गया। यह कंपनी हिमाचल के बागवानों को पिछले 20 वर्षों से उच्च गुणवत्ता वाले पौधे उपलब्ध करवा रही है। यहां प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे प्रतिनिधिमंडल ने इन फूलों की किस्मों का गहन अवलोकन किया और जिला के लिए चार से पांच प्रजातियों को चयनित किया।
राजेश्वर परमार ने बताया कि इन फूलों की खेती न केवल बागवानों की आर्थिकी को सुदृढ़ करेगी बल्कि पर्यटन को भी बढ़ावा देगी। इन फूलों की उच्च गुणवत्ता और बेहतर उत्पादन से जिले के बागवानों की कमाई में इजाफा होगा। यह योजना जिला हमीरपुर में जल्द ही अमलीजामा पहनाई जाएगी।