जिला मंडी के गोहर ब्लाक की थरजूण पंचायत की रहने वाली 23 साल की युवा प्रधान जबना चौहान को फिल्म अभिनेता अक्षय कुमार सम्मानित करने जा रहे है। जबना चौहान को अक्षय कुमार आगामी 4 अगस्त को गुड़गांव में अपनी नई आने वाली फिल्म टॅाइलट एक प्रेम कथा के प्रमोशन के लिए आयोजित समारोह के दौरान सम्मानित करेंगे।
जबना चौहान को यह संमान देश की सबसे कम उम्र की प्रधान बनने। वहीं, इनके द्वारा अपनी पंचायत में किए गए सराहनीय कार्यों और स्वच्छता और नशे के खिलाफ चलाए गए अभियान के लिए दिया जाएगा। 4 अगस्त को होने वाले इस समारोह की विशेषता यह है कि इसमें अक्षय कुमार देश की दो महिलाओं से ही बात करेंगे।
इनमें एक वो महिला है जिसने शैचालय न होने पर ससुराल त्याग दिया था और दूसरी है हिमाचल की बेटी जबना चौहान जिसने मात्र बाईस साल की उम्र में पंचायत की प्रधान बन कर महज एक वर्ष की समय अबधि में अपनी पंचायत को स्वच्छता के क्षेत्र में जिला में नबर वन पर पंहुचाया है।
एक वर्ष की समय अवधि में स्वच्छता में जिला में प्रथम पुरस्कार हासिल किया है। मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह ने यह सम्मान मंडी में आयोजित मंडी विकास अभियान के समारोह के दौरान प्रदान किया।