हिमाचल में स्थित भाखड़ा बांध के फ्लड गेट खोल दिए गए हैं। इसके साथ ही भाखड़ा बांध से 63 हजार क्यूसेक पानी छोड़ा गया है। पानी छोड़े जाने से पंजाब में बाढ़ के हालात बन सकते हैं। वहीं, हिमाचल में भारी बारिश की आशंका के मद्देनजर कई जिलों में रेड अलर्ट भी जारी किया जा चुका है।
वहीं, गुजरात में सरदार सरोवर नर्मदा बांध का जलस्त पहली बार 132 मीटर क्रोस कर चुका है। अगर सरदार सरोवर बांध से ज्यादा पानी छोड़ा गया तो नदी किनारे बसे लगभग 100 गांव पानी में डूब जाएंगे। उत्तराखंड में भारी बारिश के बाद रुद्रप्रयाग में अलकनंदा नदी उफान पर है। अलकनंदा और मंदाकिनी के संगम स्थल पर कई घाट और भोलेनाथ की 25 फीट की मूर्ति गर्दन तक पानी में डूब गई है।