पिछले लंबे समय से तीन कृषि कानूनों के खिलाफ दिल्ली बॉर्डर पर डटे किसानों ने बीजेपी सरकार के खिलाफ अब 'नो वोट फ़ॉर' बीजेपी अभियान चलाने की शुरुआत की है ताकि बीजेपी की सरकार को केंद्र और प्रदेश की सत्ता से बर्खास्त किया जा सके। भारतीय किसान यूनियन प्रदेश में होने वाले उपचुनावों में बीजेपी के खिलाफ प्रचार करने का भी निर्णय लिया है।
भारतीय किसान यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष अनेंद्र सिंह नौटी ने कहा कि बीजेपी की केंद्र सरकार ने किसानों पर तीन काले कानून थोपकर छल किया है। इसके खिलाफ भारतीय किसान यूनियन पूरे देश में "नो वोट फोर बीजेपी" अभियान चलाएगी। हिमाचल प्रदेश में होने वाले उपचुनाव में भी यह अभियान चलाया जाएगा।
उन्होंने कहा कि भारतीय किसान यूनियन राकेश टिकैत के नेतृत्व में किसानों के हित में पिछले 9 महीनों से संघर्ष कर रहा है। लेकिन बीजेपी शासित केंद्र और प्रदेश सरकार किसानों की मांगों को अनसुना कर रही है