Follow Us:

कांगड़ाः भवारना की रागिनी ने घर में बनाये मास्क, गांव में बांटेगी फ्री

मनोज धीमान |

जिला कांगड़ा में भी कोरोना वायरस ने कहर मचा दिया है क्योंकि जिला में दो कोरोना पॉजिटिव मरीजों के मामले सामने आए हैं। यह बात किसी से छिपी हुई नहीं है। इस वायरस से बचाव मास्क लगा कर किया जा रहा है बाजार में मास्क के दाम हर दिन बढ़ रहे हैं। इसी बात की देखते हुए भवारना की रागिनी ने अपने घर पर ही मास्क बनाना शुरू कर दिए हैं और यह मास्क गांव के लोगों को मुफ्त में बांटें जाएंगे।

बता दें कि जिला में कोरोना वायरस के बढ़ते खौफ़ के चलते उपायुक्त ने जिला में धारा 144 लागू कर दिया है और 10वीं-12वीं की वार्षिक परीक्षाएं भी रद्द कर दी हैं। निजी बसों पर भी रोक लगा दी है। केवल निगम की ही बसें चलने के आदेश दिए हैं। डीसी ने लोगों से अपील की है कि वह अपने घरों में ही रहें और सुरक्षा का खास ध्यान रखें।