Follow Us:

इंडियन कोस्ट गार्ड में असिस्टेंट कंमाडर नियुक्त हुए बिलासपुर के ‘भुवनेश’

नवनीत बत्ता |

भारतीय तट रक्षा सेना में बिलासपुर के भुवनेश सांख्यान का असिस्टेंट कमांडर के पद पर चयन हुआ है। उन्होंने अपनी इस सफलता का श्रेय उसने अपने माता-पिता और अध्यापकों को दिया है। भुवनेश सांख्यान ने बताया कि मैट्रिक तक की पढ़ाई डीएवी स्कूल बिलासपुर से, +2 तक की पढ़ाई राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बिलासपुर से की और धर्मशाला से बीएससी की शिक्षा पूरी की है।

इसके बाद देहरादून में एक निजी अकादमी से कोचिंग लेकर भारतीय तट रक्षक सेना में जाने की तैयारी की। भुवनेश के पिता अनिल सांख्यान ने बताया कि भुवनेश बचपन से ही समुंद्र के रहस्य जानने की बाते करता रहता था। गोबिंदसागर झील में अपने दोस्तों संग तैराकी भी करता था। अपनी दृढ़ इच्छा शक्ति और लग्न के कारण ही आज वह भारतीय तट रक्षक सेना में असिस्टेंट कमांडर के पद पर चयनित हुआ है। यह परिवार के लिए गौरव की बात है।