Follow Us:

10 नवंबर से बंद हो जाएगा भुंतर का वैली ब्रिज

समाचार फर्स्ट |

कुल्लू जिला के भुंतर में ब्यास नदी पर बना बैली ब्रिज 10 नवंबर से बंद हो जाएगा। अब इस पुल की जगह पर अब नया पुल बनेगा। उपायुक्त यूनुस ने भुंतर के बैली पुल की जगह नए पुल के निर्माण के आदेश दे दिए हैं। इसके अलावा बैली पुल 10 नवंबर से लेकर 10 दिसंबर तक वाहनों की आवाजाही के लिए पूरी तरह से बंद कर दिया जाएगा। उपायुक्त ने बताया कि पुल के निर्माण कार्य के दौरान मणिकर्ण और मनाली से मंडी की ओर जाने वाले छोटे वाहन पारला भुंतर, जरड़, रूआड़ू और बजौरा पुल होते हुए बजौरा की ओर निकलेंगे।

उपायुक्त ने बताया कि मनाली से मंडी की ओर जाने वाले वोल्वो बसें और अन्य बसें रात 9 बजे से सुबह 7 बजे तक भूतनाथ पुल से कुल्लू में प्रवेश करके सरवरी बस स्टैंड, ढालपुर और मौहल होते हुए भुंतर पहुंचेंगी। सभी भारी मालवाहक वाहन रात 11 बजे से सुबह 5 बजे तक ही कुल्लू से आ-जा सकेंगे। उपायुक्त ने बताया कि यातायात को सुचारू बनाए रखने के लिए भुंतर चैक से रामशिला के गैमन पुल तक नो पार्किंग और टो-अवे जोन रहेगा।