Follow Us:

देव आदेश: छह महीने तक बिजली महादेव में कीर्तन-भंडारा प्रतिबंधित

सावन में बिजली महादेव मंदिर में नहीं होंगे भंडारे और कीर्तन
देव आदेश से मंदिर परिसर में रुकने, भजन-कीर्तन और भंडारे पर छह महीने की रोक
भक्त सीढ़ियों से करेंगे दर्शन, मंदिर में प्रवेश नहीं होगा संभव

पराक्रम चंद, शिमला



सावन के पवित्र महीने में इस बार बिजली महादेव मंदिर जाने वाले श्रद्धालुओं को नई व्यवस्था का सामना करना पड़ेगा। देव आदेश के अनुसार मंदिर के परिसर में भंडारे, भजन-कीर्तन और रात्रि विश्राम पर रोक लगा दी गई है। मंदिर के कपाट खुले रहेंगे, लेकिन श्रद्धालुओं को केवल मंदिर की सीढ़ियों तक जाने की अनुमति होगी, मंदिर के भीतर प्रवेश निषिद्ध रहेगा।

मंदिर के करदार विनेनंद्र ने जानकारी दी कि देववाणी में महादेव ने इस क्षेत्र में शांति बनाए रखने का आग्रह किया है। इस कारण से आगामी छह महीने तक मंदिर परिसर में कोई आयोजन या रुकने की व्यवस्था नहीं होगी।

हालांकि श्रद्धालु महादेव के दर्शन सीढ़ियों से खड़े होकर बाहर से कर सकेंगे, जिससे उनकी श्रद्धा बाधित नहीं होगी। मंदिर के दरवाज़े प्रतीकात्मक रूप से खुले रहेंगे, लेकिन आंतरिक परिसर में किसी को प्रवेश की अनुमति नहीं होगी

हर साल सावन में बिजली महादेव में भारी भीड़ उमड़ती थी, भंडारे और भजन-कीर्तन चलते थे, लेकिन इस बार परंपरा में मौन और संयम प्रमुख रहेगा। प्रशासन और मंदिर प्रबंधन ने लोगों से अनुरोध किया है कि वे देव आदेश का सम्मान करें और शांति और श्रद्धा के साथ दर्शन करें