Follow Us:

बिलासपुरः आयुर्वेद चिकित्सा अधिकारियों ने विधायक जीतराम कटवाल से की मुलाकात

सुरेन्द्र जंवाल, बिलासपुर |

जिला बिलासपुर के आयुर्वेद चिकित्सा अधिकारी संगठन का प्रतिनिधिमंडल ने जिला संगठन प्रधान डॉ अभिषेक ठाकुर की अध्यक्षता में झंडुत्ता विधानसभा क्षेत्र के विधायक जीतराम कटवाल जी से उनके निवास स्थान झंडुत्ता के गांव रोपड़ी में आज सुबह 8:30 बजे मुलाकात की, इस पर प्रतिनिधिमंडल ने विधायक को पुष्प भेंट कर एवं शॉल और टोपी पहना कर अभिवादन किया। क्योंकि जीतराम कटवाल जो झंडुता विधानसभा क्षेत्र के विधायक हैं। वह सेवानिवृत्त भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी रहे हैं और आयुर्वेद विभाग के निर्देशक के तौर पर भी उन्होंने सेवाएं दी हैं।

जिस कारण आयुर्वेद चिकित्सा अधिकारियों के बिलासपुर के प्रतिनिधि मंडल ने विधायक से मुलाकात की और अपनी 1 सूत्रीय मांग विधायक महोदय के पास रखी जिस एक सूत्रीय मांग में आयुर्वेद चिकित्सा अधिकारियों को 4-9-14 डायनामिक स्केल प्रदान करें जो कि हमारे समकक्ष एलोपैथिक वेटरनरी और डेंटल चिकित्सकों को भी प्रदान किया जा रहा है। जिस पर विधायक जीतराम कटवाल जी ने बड़ी गहनता पूर्वक उक्त एक सूत्रीय मांग पत्र को पढ़ा और आयुर्वेद संगठन के पदाधिकारियों का इस मांग को पूरा करवाने हेतु मार्गदर्शन किया, संगठन प्रधान डॉ अभिषेक ठाकुर ने बताया की मुलाकात के इस मौके पर विधायक महोदय ने हमारी एक सूत्रीय मांग को लेकर सहमति भरी और यह भी बताया की माननीय विधायक आयुर्वेद चिकित्सकों की इस समस्या से भलीभांति वाकिफ है। क्योंकि वह बतौर प्रशासनिक अधिकारी निर्देशक आयुर्वेद के पद पर सेवाएं दे चुके थे और विधायक महोदय ने कहा कि उक्त अधिकारियों के समर्थन में सरकार के उच्च स्तर पर इस मांग को उठाएंगे।