जिला बिलासपुर में राजकीय प्राथमिक केंद्र पाठशाला बरोहा शिक्षा खंड झंडुत्ता के पांचवी कक्षा के बच्चों ने स्थानीय पुलिस थाने का भ्रमण किया। इस भ्रमण में 14 बच्चों मुख्य शिक्षिका रुकमणी देवी और एक्टिविटी इंचार्ज विनोद कुमार जेबीटी जी ने भाग लिया। जानकारी देते हुए मुख्य अध्यापिका जी ने बताया कि बच्चों को स्थानीय प्रशासन व संस्थाओं की जानकारी होना जरूरी है इसी के मध्य नजर बच्चों को स्थानीय पुलिस थाना झंडुत्ता का अवलोकन करवाया गया ।इस अवसर पर थाना प्रभारी प्रीतम सिंह द्वारा बच्चों को पुलिस के बारे में महत्वपूर्ण जानकारियां दी गई कि कैसे पुलिस हमारी मददगार है और नागरिकों के लिए अच्छा व सुरक्षित वातावरण प्रदान करती है ।
बच्चों द्वारा पूछे गए सभी प्रश्नों का प्रभावशाली ढंग से उत्तर दिया तथा बच्चों को जिम्मेवार नागरिक बनने के लिए प्रोत्साहित किया ।इसके पश्चात बच्चे कृषि विज्ञान केंद्र बरठी में गए जहां उन्होंने विभिन्न प्रकार की फसलों व उनकी किस्मों का निरीक्षण किया। बच्चों ने विभिन्न मौसम संबंधी यंत्रों औऱ उपकरणों जैसे वर्षा मापी यंत्र धूप मापी यंत्र हवा सूचक यंत्र दिशा सूचक यंत्र व वाष्पीकरण मापने संबंधी उपकरणों के बारे में जाना। कृषि वैज्ञानिकों डॉक्टर सुमन कुमार डॉ संजय कुमार ने बच्चों से प्रश्न पूछे तथा बच्चों के सभी प्रश्नों के उत्तर देते हुए उनको कृषि वैज्ञानिक बनने की प्रेरणा दी।