भारतीय जनता संगठनात्मक चुनाव प्रभारी राकेश बबली ने प्रेस कॉन्फ्रेंस को सम्बोधित करते हुए कहा कि भाजपा के संगठनात्मक चुनावों का शंखनाद हो चुका है। जिसके लिए घुमारवीं भाजपा मंडल ने 28 ग्राम केंद्र प्रमुखों को जिम्मेवारी दे दी है। यह प्रेस कॉन्फ्रेंस घुमारवीं में विधायक राजेंद्र गर्ग की अध्यक्षता में आयोजित की गई। इस दौरान राकेश बबली ने कहा कि ग्राम केंद्र प्रमुख 21 अक्टूबर तक 111 बूथों पर पुराने और नए कार्यकर्ताओं के बीच सामंजस्य बनाकर कमेटियां गठित करेंगे। यदि किसी कारणवश किसी बूथ पर 31 सितंबर तक कमेटियां गठित नहीं हो सकी तो वो 10 अक्टूबर तक गठित करनी ही होंगी।
बूथ समितियों के गठन के बाद 11 से 21 अक्टूबर तक मंडल भाजपा के चुनाव सम्पन होंगे। उन्होंने कहा कि ये संगठनात्मक चुनाव 2022 में एक बार फिर से भाजपा सरकार को रिपीट करवाने में अपना अहम रोल निभाएंगे। घुमारवीं भाजपा मंडल के लिये 5000 सदस्य बनाने का जो टारगेट दिया गया था उसके स्थान पर घुमारवीं मंडल ने 8576 नए भाजपा के सदस्य बनाये हैं ।