हिमाचल में हुई भारी बारिश से जहां नदी-नाले उफान पर थे । वहीं, जगह-जगह भूस्खलन होने से जन जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। कुदरत का ऐसा ही कहर घुमारवीं के करयालग में भी देखने को मिला । जहां भूस्खलन होने से 7 परिवारों के घर जमींदोज हो गए थे। इसके बाद स्थानीय लोगों ने मिलकर रेस्क्यू कर 30 लोगों को मौत के मुंह से बाहर निकाला था। बुधवार को पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूलम इन बेसहारा परिवारों का हाल जानने उनके गांव पहुंचे। उन्होंने इन बेसहारा परिवारों को जल्द आसरा देने की बात कही है।
धूमल ने कहा कि प्रशासन की तरफ से पहले ही इन परिवारों को 40-40 हजार रुपये की फौरी राहत दी जा चुकी है। जबकि सरकार ने इन पीड़ित परिवारों को साढ़े 12 लाख रुपये और स्वीकृत किए हैं। साथ ही उन्होंने इन पीड़ित परिवारों को घर बनाने के लिए तीन-तीन विसवा जमीन देने की बात भी कही। इसके अलावा उन्होंने सरकार से इन परिवारों को खेती के लिए जमीन उपलब्ध करवाने की मांग भी की है। धूमल ने स्टेट ज्यूजोलिस्ट की टीम को मौके का निरिक्षण कर पहाड़ी दरकने की संभावनाओं की जांच करने की बात कही है।