Follow Us:

बिलासपुर: त्योहारी सीजन खत्म, यात्रियों की सुविधा के लिए HRTC प्रबंधन ने चलाई 45 स्पेशल बसें

सुनील ठाकुर, बिलासपुर |

त्योहारी सीजन की छुट्टियां मनाकर लोग घरों से काम पर लौटना शुरू हो जाते हैं। इसके चलते हिमाचल से बाहरी राज्यों को जाने वाली बसों में भीड़ देखने को मिलती है और लोगों को वापस काम पर जाने के लिए कई दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। लेकिन इस बार एचआरटीसी प्रबंधन बिलासपुर ने यात्रियों की सुविधा के लिए व्यापक प्रबंध किए हैं। बाहरी राज्यों में काम और पढ़ाई करने वाले लोगों को वापस काम पर लौटने के लिए परेशानी न हो इसके लिए एचआरटीसी प्रबंधन बिलासपुर ने स्पेशल बस सेवा शुरू की है।

इस बारे में जानकारी देते हुए एचआरटीसी बिलासपुर के अड्डा प्रभारी मनोज नड्डा बताया ने बताया कि इस त्यौहारों के सीजन में बिलासपुर डीपू की लगभग 45 बसें यात्रियों की सुविधा हेतु शुरू की गई हैं। इनमें से कुछ बसें घुमारवीं और लदरौर से भी चंडीगढ़ के लिए भेजी जा रही हैं। उन्होंने बताया कि दिल्ली और चंडीगढ़ जाने वाले यात्रियों को किसी प्रकार की परेशानी न हो इसके लिए बिलासपुर डिपो की तरफ से विशेष व्यवस्था की गई है। एचआरटीसी अड्डा मनोज कुमार नड्डा प्रभारी का कहना है कि अगर और भी बसों की जरूरत पड़ती है तो उसकी भी व्यवस्था की जाएगी और यात्रियों को किसी प्रकार की परेशानी नहीं आने दी जाएगी।