Follow Us:

बिलासपुरः पूर्व सांसद सुरेश चंदेल ले प्रेस कॉन्फ्रेंस कर ACC और फॉरेस्ट डिपार्टमेंट पर लगाए पेड काटने के आरोप

सुरेन्द्र जंवाल, बिलासपुर |

जिला बिलासपुर के पूर्व सांसद सुरेश चंदेल ले ने आयोजित पत्रकार वार्ता में कहा कि पर एसीसी सीमेंट फैक्ट्री के द्वारा धानकोठी में किए जा रहे कटान के ऊपर सवालिया निशान लगाए वहीं, पर उन्होंने कहा की एसीसी और फॉरेस्ट डिपार्टमेंट की मिली भक्ति से लगभग 600 पेड काट दिए गए जबकि सिर्फ 10 बीघा जमीन अलॉट की गई थी। लेकिन लगभग 16 बीघा जमीन पर पेड़ काटे गए हैं और इन पेड़ों में ज्यादातर औषधीय वृक्ष शामिल है। यही नहीं इन पेड़ों का कटान के बाद इन्हें स्वारघाट बिलासपुर के अन्य क्षेत्र में बेच दिया गया। उन्होंने मुख्यमंत्री प्रदेश सरकार से मांग की है कि इस मामले की निष्पक्ष जांच करवाई जाए ताकि दोषियों को के खिलाफ कड़ी कार्रवाई हो।

सुरेश चंदेल ले  बताया कि इस महामारी के दौरान स्वास्थ्य सुविधाओं में देश की और प्रदेश की क्या स्थिति है उन्होंने बताया कि देश में इस समय लगभग 3लाख 80हजार डॉक्टर होने चाहिए जबकि देश में कुल 8 हजार 570 डॉक्टर है इसके अलावा प्रदेश में जनसंख्या 70लाख है लेकिन प्रदेश में 1984 डॉक्टर है जबकि अन्य देशों की बात करें तो जर्मनी में  42 हजार, रूस में 37 हजार, इटली में 37 हजार डॉक्टर हैं। डब्ल्यूएचओ के मापदंडों के अनुसार एक डॉक्टर के साथ दो ना सोना अनिवार्य है लेकिन हमारे देश में प्रदेश में नर्सों की संख्या बहुत कम है इसके अलावा जो एम्स का निर्माण हो रहा है। उसका निर्माण  2021 में पूर्ण करने का वादा सरकार ने किया था लेकिन इनअस्पतालों का निर्माण भी पूरे देश में अब तक 40 से 50% ही हो पाया है

उन्होंने स्वास्थ्य घोटाले की भी निष्पक्ष जांच की मांग भी उठाई है। उन्होंने कहा कि इस मामले में प्रदेश सरकार के द्वारा लीपापोती की जा रही है और इस महामारी के दौरान जो यह घोटाला हुआ है एक चिंता का विषय है। उन्होंने मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर से मांग की कि मुख्यमंत्री हमेशा ईमानदारी की बात करते हैं तो इस की जांच भी बहुत ही निष्पक्ष से होनी चाहिए और दोषियों पर सख्त कार्रवाई होनी चाहिए क्योंकि स्वास्थ्य मंत्रालय भी मुख्यमंत्री के पास है।