लोकसभा चुनावों के चलते देशभर में आचार संहिता लागू कर दी गई है। आचार संहिता के चलते सभी हथियार मालिकों को नियमानुसार अपने-अपने हथियार संबंधित पुलिस थानों में जमा करवाने के लिए कहा गया था। लेकिन तीन सप्ताह बीत जाने के बाद भी बिलासपुर के हथियार मालिकों ने अभी तक अपने हथियार जमा नहीं करवाए हैं।
एसपी बिलासपुर अशोक कुमार ने हथियार मालिकों को चेताया है कि वे अपने हथियार नजदीकी पुलिस थानों में शीघ्र जमा करवाएं अन्यथा निययमानुसार सख्त कार्रवाई की जाएगी और उनके लाईसेंस भी रद्द कर दिए जाएंगे। उन्होंने इस बारे यह भी बताया कि आचारसंहिता लगने के उपरान्त नियमानुसार उन्होंने समाचार पत्रों के माध्यम से और सार्वजिनक स्थानों पर पोस्टर लगाकर आम जनता को जागरूक किया है। हथियार मालिकों के द्वारा अपने नजदीकी पुलिस थानों में हथियार जमा नहीं करवाना असंवैधानिक और गैरकानूनी है।