Follow Us:

बिलासपुरः रीढा में मातृ वन्दना जागरूक शिवर का किया आयोजन

सुरेन्द्र जंवाल, बिलासपुर |

जिला बिलासपुर के उप स्वास्थ्य केंद्र डंगार कि आंगनबाड़ी केन्द्र रीढा में  ग्रमीण स्वास्थ्य स्वछता और पोषण समिति के अंतर्गत स्वास्थ्य जागरूक शिवर चलाया गया। इस शिवर का आयोजन महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता और उप स्वास्थ्य केन्द्र डंगार मंजुला शर्मा  की अध्यक्षता में किया गया । इस शिवर में उपस्थित लोगो को  महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता मंजुला शर्मा  ने लोगो को अपनी व्यक्तिगत स्वच्छता के साथ-साथ अपने घर के आस-पास साफ सफाई रखने की सलाह दी।  शर्मा ने बताया कि यदि हमारे आस पास का वातावरण शुद्ध होगा तो हम बहुत सी बीमारियों से अपने आप को बचा सकते है। घरों में  रसोई  के पानी के लिए खड्डे का इस्तेमाल करने की सलाह दी ताकि घरों के आस पास किसी प्रकार की गन्दगी न फैल सके।

साथ ही लोगो को बेटी बचाओ बेटी  पढ़ाओ के बारे में भी विस्तार से बताया। कहा की बेटी बेटों  से कम नहीं यदि देखा जाए तो ऐसा कोई भी काम नहीं जो बेटियां नहीं कर सकती ।आज बेटियां हर क्षेत्र में आगे है। मंजुला शर्मा ने स्वास्थ्य विभाग में चलाए जा रहे विभिन्न कार्यक्रमों जिसमे आयुष्मान भारत के अन्तर्गत आने वाली प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना , हिम केयर योजना, सहारा योजना,  जननी सुरक्षा योजना, टीकाकरण, मुश्कान योजना, 102 और 108 आपात कालीन सेवायों, जननी शिशु सुरक्षा कार्यक्रम , राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम, राष्ट्रीय किशोर स्वास्थ्य कर्यक्रम , प्रधानमंत्री मातृ बंदना योजना के बारे में विस्तार पूर्वक बताया गया। उन्होंने  लोगो को  इन कार्यक्रमों का पूर्ण रूप से लाभ उठाने की सलाह दी। शिवर में मंजुला शर्मा ने विभिन्न प्रकार की बीमारियों जैसे कैसर रोग, मधुमेह, उच्च रक्तचाप, की बीमारी के बारे में भी बताया। इन बीमारियों का हम समय पर निदान करवा कर ठीक कर सकते है और कुछ हद तक अपने खानपान में सुधार करके भी हम इन बीमारियों को बढ़ने से रोक जा सकता है।