बिलासपुर में आयोजित प्रसिद्ध राज्यस्तरीय नलवाड़ी मेले की पहली सांस्कृतिक संध्या नाटी किंग कुलदीप शर्मा के नाम रही। इस दौरान कुलदीप शर्मा ने जोरदार प्रस्तुति देकर पंडाल में मौजूद सभी दर्शकों को झूमने पर मजबूर कर दिया। वहीं कई स्थानीय कलाकारों ने भे एक से बढ़कर एक प्रस्तुतियां दी।
नाटी किंग कुलदीप शर्मा ने कहा की हिमाचल प्रदेश के मेले एवं त्योहार हमारी प्राचीन संस्कृति के परिचायक है। उन्होंने कहा की इनके संरक्षण संवर्धन के लिए प्रदेश भर में समय-समय पर इस तरह के कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है जिसके लिए मेला कमेटियां और जिला प्रशासन प्रशंसा के पात्र हैं। इसके साथ ही उन्होंने युवा पीढी को नशे से दूर रहने की सलाह देते हुए कहा की नशा एक अभिशाप है जो मानव जीवन को खोखला कर देता है। इसलिए युवाओं को चाहिए की वे खेल कूद या अन्य गतिविधियों में भाग ले ताकि उनका जीवन सकारात्मक दिशा में आगे बढ़ सके।