हिमाचल और पंजाब की सीमा के साथ सटे बिलासपुर के गांव देहनी के लोगों ने इस बार लोकसभा चुनावों के बहिष्कार का फैसला किया है। इसका मुख्य कारण मूलभूत सुविधाओं का अभाव है। जिस कारण से इस गांव के अधिक्तर लोग पंजाब में पलयान कर चुके हैं। वहीं बाकि बचे लोगों का कहना है कि अगर उन्हे भी सड़क पानी जैसी मूलभूत सुविधाएं नहीं मिली ते वह भी पंजाब में पलायन करने को मजबूर हो जाएंगे।
पंजाब सीमा के साथ ब्रमपुर नंगल डैम के पास बसे इस गांव में लगभग 40 घर हैं और 250 के करीब की आबादी है। ग्रामीणों में रोष इस बात को लेकर है कि 7 दशकों से ना तो उनके गांव को सड़क सुविधा मिली और न पीने का पानी। लोगों का कहना है कि चुनावों के समय यहां हर बार नेता आते हैं और गांव के विकास के बड़े-बड़े वादे भी करते हैं लेकिन आज तक ये गांव पिछड़ा ही है।