Follow Us:

बिलासपुर पुलिस ने साइबर अपराध को रोकने के लिए निकाली नई तरकीब

सुरेन्द्र जम्वाल, बिलासपुर |

साइबर अपराधियों ने आयकर रिफंड के नाम पर लोगों के साथ ठगी करने की नई तरकीब निकाली है जिसके चलते आयकर रिफंड का पैसा सीधे आपके खाते में आने की जानकारी मोबाइल उपभोक्ता के नम्बर पर दी जाती है। इसके साथ एक लिंक भी शेयर किया जाता है जिसपर क्लिक करते ही खाताधारक की पूरी जानकारी साइबर अपराधियों के पास पहुंच जाती है और आपके खाते से सारी रकम उड़ जाती है। वहीं, साइबर अपराधियों की इस नई तकनीक की जानकारी मिलते ही बिलासपुर जिले में पुलिस प्रशासन ने साइबर सिक्युरिटी अलर्ट जारी कर दिया है।

बिलासपुर के नर सिंह दत्त का कहना है कि उनके मोबाइल पर आयकर रिफण्ड को लेकर एक मैसेज आया था जिसकी छानबीन पर पता चला कि यह एक फ्रॉड मेसेज है और उन्होंने उस मेसेज के लिंक पर क्लिक नहीं किया अगर किया होता तो उनके खाते से पैसा उड़ जाता। वहीं,  बिलासपुर पुलिस अधीक्षक साक्षी वर्मा का कहना है कि साइबर अपराधी लोगों के साथ फ्रॉड करने के लिए नई तकनीक का सहारा ले रहे हैं जिसके चलते ऐसे मैसेज से उपभोक्ताओं को सतर्क रहने की आवश्यकता है। पुलिस प्रशासन भी लोगों को जागरूक करने के लिए तरह तरह के अभियान चला रही है ताकि इस तरह के फ्रॉड से उन्हें बचाया जा सके।