Follow Us:

पुलिस थानों की रैंकिंग में बिलासपुर सदर बना नंबर वन

|

  • हिमाचल दिवस पर बिलासपुर सदर थाना को राज्य का सर्वश्रेष्ठ थाना घोषित

  • मंडी बीएसएल कॉलोनी व डमटाल थाने को क्रमशः दूसरा और तीसरा स्थान

  • ऊना महिला थाना को महिला अपराधों की संवेदनशील हैंडलिंग के लिए सर्वोच्च सम्मान


Himachal Police Awards: हिमाचल दिवस के मौके पर पुलिस मुख्यालय ने वर्ष 2024 में उत्कृष्ट कार्य करने वाले शीर्ष तीन पुलिस थानों की घोषणा की है। बिलासपुर जिला का सदर पुलिस थाना इस वर्ष राज्य का सर्वश्रेष्ठ थाना घोषित किया गया है। मंडी बीएसएल कॉलोनी थाना को दूसरा और पुलिस जिला नूरपुर के डमटाल थाना को तीसरा स्थान प्राप्त हुआ है।

राज्य स्तरीय हिमाचल दिवस समारोह में, जो इस बार चंबा के पांगी में आयोजित हुआ, वहां मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने इन थानों के प्रभारियों को सम्मानित किया। पुलिस मुख्यालय द्वारा थानों के मूल्यांकन में पुलिसिंग के कई मानक शामिल किए गए, जिनमें शामिल थे:

  • अपराध नियंत्रण,

  • विशेष अधिनियमों (जैसे NDPS, आबकारी, शस्त्र अधिनियम) के अंतर्गत प्रभावी कार्रवाई,

  • वारंटों की तामील,

  • उद्घोषित अपराधियों के विरुद्ध कार्रवाई,

  • समयबद्ध व गुणवत्तापूर्ण विवेचना,

  • साइबर अपराध की रोकथाम व वित्तीय धोखाधड़ी में रिकवरी,

  • केस प्रॉपर्टी व मलकाना प्रबंधन,

  • महिलाओं व कमजोर वर्गों के खिलाफ अपराधों की संवेदनशील हैंडलिंग,

  • सड़क सुरक्षा, समुदायिक पुलिसिंग,

  • समय पर सत्यापन व लंबित मामलों की निगरानी,

  • तथा विभागीय अनुशासनात्मक जांच

इसी क्रम में, ऊना महिला थाना को राज्य का सर्वश्रेष्ठ महिला थाना घोषित किया गया है। यह सम्मान महिला अपराधों की संवेदनशील हैंडलिंग, शिकायत निवारण और सामुदायिक संपर्क में उल्लेखनीय योगदान के लिए दिया गया है। यह पुरस्कार राज्य में महिला सुरक्षा और जागरूकता की दिशा में ऊना पुलिस के सार्थक प्रयासों की सराहना का परिचायक है।

यह पहल न केवल कानून व्यवस्था को मजबूत करती है, बल्कि पुलिसिंग को जनकेंद्रित व पारदर्शी भी बनाती है। इससे अन्य पुलिस थानों को भी बेहतर प्रदर्शन के लिए प्रेरणा मिलेगी।