Categories: हिमाचल

बिलासपुर: घुमारवीं विद्युत बोर्ड को चार साल बाद मिलने जा रहा स्टोर, 2015 से था बंद

<p>85 हजार उपभोक्ताओं वाले विद्युत बोर्ड घुमारवीं के कर्मियों को अब सामान लाने के लिए बिलासपुर नहीं जाना पड़ेगा। घुमारवीं विद्युत बोर्ड को चार साल बाद 29 दिसंबर (रविवार) को स्टोर मिल जाएगा। घुमारवीं में चार साल बाद खुलने वाले विद्युत बोर्ड के इस स्टोर का शुभारंभ विधायक राजेंद्र गर्ग करेंगे। जिसके बाद विद्युत से संबंधित सामान लाने के लिए विद्युत कर्मियों को बिलासपुर जाने से छुटकारा मिल जाएगा। इससे जहां समय की बचत होगी, वहीं उपभोक्ताओं का काम भी जल्दी हो जाएगा।</p>

<p>जानकारी के मुताबिक विद्युत बोर्ड घुमारवीं का स्टोर 2015 में बंद कर दिया था। जिस कारण विद्युत कर्मियों को विद्युत से संबंधित सामान लाने के लिए बिलासपुर जाना पड़ता था। सामान लाने के लिए कई बार सारा दिन व्यतीत हो जाता था। इससे उपभोक्ताओं के काम को भी देरी हो जाती थी। बोर्ड के अधिकारियों को स्टोर की कमी खल रही थी। अधिकारियों ने विधायक राजेंद्र गर्ग के समक्ष इस मांग को रखा। जिसके बाद घुमारवीं में चार साल से बंद पड़े विद्युत बोर्ड के स्टोर को दोबारा खोला जा रहा है। जिसका शुभारंभ रविवार को सुबह साढ़े दस बजे विधायक राजेंद्र गर्ग करेंगे।</p>

<p>बताते चलें कि घुमारवीं विद्युत बोर्ड डिविजन में घुमारवीं चुनाव क्षेत्र ही नहीं बल्कि सदर तथा झंडूता विधानसभा क्षेत्रों के भी कई गांवों शामिल हैं। घुमारवीं विद्युत बोर्ड में करीब 85 हजार उपभोक्ता होने के कारण यहां पर दिक्कतें चलती ही रहती हैं। घुमारवीं में स्टोर न होने के कारण विद्युत कर्मियों को सामान लाने के लिए बिलासपुर की दौड़ लगाने पड़ती थी। लेकिन, चार साल बाद स्टोर का शुभारंभ होने के बाद घुमारवीं में ही अब सारा सामान मिल जाएगा।</p>

<p>उधर, विद्युत बोर्ड के एक्सियन ई. अनिल सहगल ने बताया कि स्टोर का शुभारंभ रविवार को विधायक राजेंद्र गर्ग सुबह साढ़े दस बजे करेंगे। यह स्टोर 2015 में बंद कर दिया था। घुमारवीं में स्टोर खुलने से सामान लाने के लिए अब बिलासपुर नहीं जाना पड़ेगा। इससे काफी सुविधा मिलेगी।</p>

Samachar First

Recent Posts

सरदार पटेल यूनिवर्सिटी के परिणाम पर छात्रों का रोष, जांच की उठी मांग

Dharamshala: बीए 2nd ईयर के परिणाम पर सवाल उठना शुरू हो गए हैं। एनएसयूआई का…

11 hours ago

डॉ. उदय बने धर्मशाला जोनल अस्पताल के नए चिकित्सा अधिकारी

  Dharamshala: भारतीय सेना से सेवानिवृत्त कैप्टन डॉ. उदय ने अब धर्मशाला जोनल अस्पताल में…

11 hours ago

अब पहली तारीख को वेतन, 9 को पेंशन

Shimla: सरकारी कर्मचारियों को सितम्बर माह का वेतन 1 अक्तूबर तथा पेंशन का भुगतान 9…

14 hours ago

विधवा-एकल नारियों को गृह निर्माण के लिए मिलेगा अनुदान: बाली

विधवा-एकल नारियों को गृह निर्माण के लिए मिलेगा अनुदान: बाली बेटी है अनमोल तथा शगुन…

14 hours ago

अध्यापक बदलाव की धुरी: राजेश धर्माणी

  Mandi; शिक्षण एक बहुत ही उत्तम कार्य है और अध्यापक बनना गौरव की बात…

15 hours ago